मिर्जापुर, मई 3 -- मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एनाटामी विभाग की ओर से तीसरे विंध्यना का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में एचआईएमएस वाराणसी के प्रो. विपिन कुमार व प्राचार्य डा. संजीव कुमार सिंह रहे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने इम्ब्रोलाजी के माडल व हिस्टोलॉजी के रंगोली, एनाटामी के डाइग्राम शरीर में बनने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान डा. दुर्गेश सिंह, डा. शैलेंद्र सिंह, डा. अवनिश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...