मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर। रक्तदान करने वाली संस्था जनहितैषिता के सचिव प्रिन्शु मोदी ने लोगों से एसकेएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्तदान करने की अपील की है। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अभी खून की कमी है। इस अस्पताल में उत्तर बिहार के कई जिलों से लोग आते हैं। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों को भी खून दिया जाता है। इसलिए यहां रक्त की कफी जरूरत होती है। कहा कि उनकी संस्था भी हर महीने यहां रक्तदान करने की कोशिश करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...