मेरठ, जून 22 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस की थीम है ' एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिये योग। महाविद्यालय के संकाय सदस्य, पैरा मेडिकल स्टाफ, कार्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने योग गुरु मनीष गुप्ता और फार्मेसी विभाग के आचार्य डॉ. प्रदीप यादव के नेतृत्व आसन, ध्यान व सूर्यनमस्कार किया। मुख्य अतिथि महापौर हरीकांत अहलूवालिया ने कहा कि योग के द्वारा हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, उप प्राचार्य एवं अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टांक, आचार्य डॉ. ललिता चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...