देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया। उत्तर प्रदेश के 77 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा एवं अस्मिता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली गई। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सम्मान की भावना को सशक्त करने वाला रहा। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. डॉ रजनी, उप-प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. जमाल हैदर, डॉ संजय भट्ट, डॉ. अरुणेश, डॉ. जयंत राय, डॉ. जफर नफीस, डॉ कविता बरनवाल, डॉ. ख़ुसरू रूमानी, सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...