देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में रोगियों की भीड़ बढ़ने लगी है। सोमवार को ओपीडी से लेकर औषधि वितरण काउंटर तक रोगियों की कतार लगी रही। भीड़ के चलते डॉक्टर तक रोगियों को पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे तक लग गए। मौसम में गर्मी आने के साथ ही मेडिकल कालेज में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। लोग ठंड कम होने से मेडिकल कालेज का रुख कर लिए हैं। सोमवार को मेडिकल कालेज में लगभग 2500 नए रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण के बाद सीधे लोगों ने ओपीडी कक्ष का रूख किया। रोगियों की भारी भीड़ के चलते कई बार धक्का मुक्की हुई। यहां मेडिसीन विभाग के कक्ष संख्या में एक के सामने से लेकर शौचालय के सामने से होते हुए रैंप की ओर रोगियों की कतार मुड़ गई थी। दो बजे तक लगभग 330 रोगियों ने अपना इलाज कराय...