बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच, संवाददाता । जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पत्नी व पुत्री समेत सभी घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बहराइच - लखनऊ हाइवे के दरगाही पुरवा के पास रोडवेज बस की टक्कर से फखरपुर थाने के ग्राम बुबकापुर के मजरा शिवराजपुर निवासी बाइक सवार भगवान दीन (35) पुत्र केढ़ी व उसकी पत्नी पिंका देवी व पुत्री ऊषा गम्भीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया , जहां चिकिस्तक ने परीक्षण के बाद भगवान दीन को मृत घोषित कर दिया। मृतक फखरपुर कस्बे आ रहा था। उधर , रिसिया थाने के पेरी गांव के पास शुक्रवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में इसी थाने के सुकई पुरवा निवासी अखिलेश पाल (21) पुत्र चौभुज...