बहराइच, अगस्त 3 -- बहराइच। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महिर्ष बालार्क चिकित्सालय में इन दिनों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। ये कुत्ते वैसे तो 24 घंटे मौजूद रहते हैं। लेकिन रात में ये बहुत आक्रामक हो जाते हैं। मरीजों के तीमारदारों को काटने के लिए दौड़ा लेते हैं। जिससे वे हमेशा भयभीत रहते हैं। यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भी इन्हें भगाने की जहमत नहीं करते। वर्तमान समय में पूरे जिले में कुत्ते हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इन कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...