अलीगढ़, मई 27 -- मेडिकल कॉलेज पहुंच घायलों का हाल जाना फोटो...... अलीगढ़, संवाददाता। ऑल इंडिया कोमी तंजीम के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एम जमाल खान ने थाना हरदुआगंज के पैनठी क्षेत्र में मीट व्यापारियों के साथ हुई घटना पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बरता और मारपीट की घटना से शहर का अमन चैन खराब होने की संभावना रहती है। कहा कि विरोध करने वालों ने भैंस को गोवंश बताकर उनके साथ जानलेवा हमला किया। उन्हें मृत अवस्था में पहुंचा दिया। घायल अवस्था में मरीजों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिसके बाद शहर भर में आक्रोश पैदा हो गया है। इसी बीच मेडिकल में देखने के लिए एम जमाल खा भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...