प्रयागराज, मई 11 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को रविवार को 102वां देहदान किया गया। राधा नगर कॉलोनी दारागंज की रहने वाली कुमुद वर्मा का रविवार को निधन हो गया था। परिजन के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की टीम उनके आवास पर पहुंची और पार्थिव शरीर को प्राप्त किया। कुमुद का पार्थिव शरीर अब मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अध्ययन व शोध में काम आएगा। इस मौके पर एनाटॉमी विभाग के डॉ. बादल सिंह, डॉ. कृष्णा पांडेय, डॉ. आदित्य, डॉ. जीएस शाक्य, विनोद विक्रम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...