पीलीभीत, मई 4 -- मेडिकल कॉलेज लगातार उपलब्धियों हासिल कर रहा है। पिछले दिनों कई अहम ऑपरेशन के बाद अब 14 हफ्ते के भ्रूण जितने बड़े यूट्रस को बिना चीरा लगाए निकालकर सफलता अर्जित की गई है। डॉ. हिना ने बिना चीरा लगाए 14 हफ़्ते बड़े यूट्रस का सफल ऑपरेशन किया है। स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल में जटिल नॉन-डिसेंट वेजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी (एनडीवीएच) सर्जरी सफल होने पर प्रशासन ने भी टीम को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...