प्रयागराज, मार्च 6 -- देहदान अभियान के तहत गुरुवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को 99वां देहदान प्राप्त हुआ। इस वर्ष का यह 9वां देहदान है। एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह के अनुसार, टिकरा चित्रकूट के रहने वाले देव नारायण सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। परिजनों की सूचना पर पार्थिव शरीर को डॉक्टरों की टीम ने नियमानुसार प्राप्त किया। देवनारायण उप्र पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे। देहदान की प्रक्रिया उनके छोटे भाई मान सिंह ने पूरी की। डॉ़ कृष्णा पांडेय, डॉ. निष्ठा सिंह, डॉ़ ममता आनंद, डॉ. बादल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...