पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत। संवाददाता युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज को कानपुर से एक बार फिर से देहदान मिली। मेडिकल कॉलेज को चौथी और अपने अभियान के अंतर्गत अब तक 307वीं देहदान करने वाले अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने कॉलेज प्रशासन को दस्तावेज सौंप दिए। कानपुर देहात के अंतर्गत बिठूर के रसूलाबाद बिरहुन के 88 वर्षीय शंकर लाल की पार्थिव देह उनके भतीजे डॉ उमेश पालीवाल व उनकी चारों बेटियों वंदना, कल्पना, साधना एवं चेतना ने देहदान संकल्प पूरा करते हुए अभियान प्रमुख को सौंपी थी। कानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर हुए निधन के उपरांत पार्थिव देह को शनिवार को मेडिकल कॉलेज को आकर सौंप दिया गया। अभियान प्रमुख सेंगर ने बताया कि उप प्राचार्य डॉ अरुण सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ फ़रीद ने पार्थिव देह और सबंधित दस्तोज सुपुर्दगी में लिए। कॉलेज की प्रा...