सीतामढ़ी, अप्रैल 18 -- शिवहर। शिवहर जिले में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता से कराए जाने को लेकर हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। इसके अलावा जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा पुरनहिया प्रखंड के अदौरी -खोरी पाकड़ घाट पर बागमती नदी पर पुल बनाए जाने की सहमति सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रदान कर दी गई है। इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू है। यह जानकारी विधायक चेतन आनंद ने गुरुवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जिले के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल जाने वाले जर्जर सड़क का निर्माण कर अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुगम बना दिया। विधायक ने कहा कि गोरखपुर -सिलीगु...