लखनऊ, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत मंगलवार को बिजनौर पुलिस व एसीपी कृष्णानगर विकास पाण्डेय ने सौसीरन खेड़ा स्थित एन्क्राइट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में छात्राओं व शिक्षिकाओं को को जागरूक किया। इस मौके पर बाल एवं महिला से सम्बंधित पुलिस हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090,181,1076 और अन्य महत्वपूर्ण नंबरों के साथ महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, पिंक स्कूटी, साइबर क्राइम, यूपी कॉप एप व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराने के साथ ही मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...