औरंगाबाद, मई 28 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाली सभा को लेकर लोगों में उत्साह है। इस बीच, लोजपा नेता और रोहतास जिला सह प्रभारी विजय कुमार अकेला ने एक विज्ञप्ति जारी कर पीएम से दो मांगें की हैं। पहली, दाउदनगर के सोन तटीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग है। उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है। यह मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद, रोहतास, आरा और अरवल जिला के लोगों को लाभ देगा। दूसरी, औरंगाबाद-नौबतपुर सड़क को फोर-लेन बनाने की है। यह सड़क अब जानलेवा हो चुकी है। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री द्वारा इसकी घोषणा हो चुकी है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने पीएम से इस सड़क को जल्द फोर-लेन में बदलने की अपील की है, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...