धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। अधीक्षक डॉ (प्रो.) डॉ दिनेश गिंदोरिया ने वरीय अस्पताल प्रबंधक-सह-नोडल पदाधिकारी सुरक्षा डॉ सीएस सुमन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। डॉ सुमन को कहा कि अस्पताल परिसर में अनावश्यक भीड़ और प्रवेश को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए। अस्पताल के अंदर रास्ते में लगे ठेले-खोमचे हटाए जाएं। इसके अलावा इमरजेंसी को भी हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति के आगमन पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। अधीक्षक के निर्देश के पालन की दिशा में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...