मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि पुराने मेडिकल कॉलेज आसपास के जिलों में खुलने वाले नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के अभिभावक की भूमिका निभाएं। उनका मार्गदर्शन करें। साथ ही उन्होंने नए डॉक्टरों से कहा कि जिस जुनून से डिग्री हासिल की है उसी सेवा और समर्पण के भाव से मरीजों की सेवा भी करें। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के दीक्षांत समारोह में नए डॉक्टरों को उपाधि प्रदान की। पार्थ सारथी ने मेरठ मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज बहुत पुराना है। इसका इतिहास उपलब्धियों से भरा है। ऐसे में इसे आसपास के जिलों में खुलने वाले नए मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें इलाज की नई तकनीक, जटिल प्रक्रिय...