मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और एमडी/एमएस की सीटें बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं। इस बारे में शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में एसकेएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्यों की बैठक हुई। एसकेएमसीएच की तरफ से एमबीबीएस में 30 और पीजी में 12 सीटें बढ़ाने सहित 12 सीटों पर डीएनबी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया। दरभंगा मेडिकल कालेज और बेतिया मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस में 30 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे बैठक में पास कर दिया गया। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जायेगा। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि बैठक में हमारे प्रस्ताव को नोट कर लिया गया। कैबिनेट से पास होने पर सीट वृद्धि लागू होगी। एसक...