लखनऊ, नवम्बर 13 -- अधिवेशन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन कॉलेजों में खाली पदों को नहीं भरा जा रहा है। वहीं पहले से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमावली नहीं है। ऐसे में कैडर का पुर्नगठन में अड़चन आ रही है। कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। यह बातें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कही। बलरामपुर अस्पताल के प्रेक्षागृह में गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं संबंध चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ की अधिवेशन हुआ। वीपी मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों के कैडर का पुनर्गठन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर नहीं है। नियमावली के बिना कर्मचारियों का तबादला कर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपर मुख्य सचिव से भेंट कर महासंघ की समस्याओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कह...