फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर,संवाददाता। बाल संरक्षण प्रक्रिया के दौरान एक किशोर मेडिकल के समय टीम को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक नीरु पाठक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। नीरु पाठक ने बताया कि थाना असोथर से प्राप्त 17 वर्षीय एक किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने से पूर्व 14 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे मेडिकल परीक्षण के लिए सीएमओ कार्यालय लाया गया था। इसी दौरान वह मौके से भाग निकला। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने काफी तलाश की, लेकिन बालक का कोई सुराग नहीं लग सका। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...