पूर्णिया, सितम्बर 8 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के इस्लामपुर गांव समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 500 एमएल के सात बोतल बियर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि एस आई रूपाली कुमारी के नेतृत्व में इस्लामपुर गांव के समीप सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार से सात बोतल बियर बरामद हुआ। पुलिस ने कार पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। कार सवार युवक जिले के अमौर थानाक्षेत्र के अमौर गांव निवासी अरूण कुमार गुप्ता का पुत्र प्रियदर्शन कुमार है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में मेडिकल का छात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...