बदायूं, मई 15 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को एक अनूठी पहल करते हुए बीएमपीएल (बदायूं मेडिकोज प्रीमियर लीग) के पहले सत्र की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने किया। कहा, विद्यार्थियों के जीवन में प्रतियोगिताएं जरूरी हैं प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वागीण विकास सभंव है। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच में सर्जिकल स्ट्राइकर्स और फाइटिंग फॉल्कंस आमने-सामने थे। सर्जिकल स्ट्राइकर्स के कप्तान सूरज प्रजापति ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाइटिंग फॉल्कंस ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए। जवाब में सर्जिकल स्ट्राइकर्स की टीम केवल 60 रन बना सकी, और इस प्रकार फाइटिंग फॉल्कंस ने 42 रनों से जीत दर्ज की। मोहित गौर को मैन ऑफ द म...