देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में एक मरीज से मिलने आए एक युवक की बाइक रविवार को मेडिकल कालेज परिसर से चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भटनी थाना क्षेत्र के चुहिया निवासी इन्दल कुमार पासवान पुत्र फेकू पासवान रविवार को मेडिकल कालेज में रविवार को एक मरीज से मिलने बाइक से आए थे। वे बाइक को परिसर में खड़ा कर अन्दर चले गए, कुछ देर बाद लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...