गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। झंगहा इलाके के एक गांव में मारपीट के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराने आए युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर अरुण प्रताप की पत्नी की मौजूदगी में गुंडों ने हमला किया और गला दबाकर हत्या की कोशिश की। पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सूर्यकुंड निवासी राम पुत्र हरिप्रसाद सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मूल रूप से झंगहा के हरैया ठाकुर गांव के निवासी हैं। चचेरे भाई अनुज कुमार सिंह पुत्र अनुकूल सिंह को गांव में एक विवाद में हिस्ट्रीशीटर अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिम्पल व उसके साथियों ने 28 मई की रात में मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी सीटी स्कैन व एक्सरे के लिए थाना झंगहा से जिला अस्पताल लाया गया। अनुज को एक्सरे रूम के बाहर ...