बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर स्थित आईएमए भवन में सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ गुरुवार की रात बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता आईएमए जिला इकाई के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा बायोमेडिकल कचरे उठाव के नाम पर एक तरह से लीगल एक्सटॉर्शन (कानूनी जबरन वसूली) की जा रही है। सैद्धांतिक रूप से अस्पतालों और क्लीनिकों का सिनर्जी कंपनी के साथ प्रति बेड प्रतिदिन के हिसाब से बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण का अनुबंध होता है। लेकिन कंपनी की गाड़ियां एक माह में 10-12 दिन ही कचरा लेने आती हैं। इससे अस्पताल परिसरों में मानव शरीर के अवशेष, रक्त से सना मवाद, पोस्ट-ऑपरेटिव वेस्ट, प्रयुक्त सीरिंज, सुइयां आदि जमा रहते हैं, जिसस...