मेरठ, जुलाई 10 -- मेरठ विकास प्राधिकरण ने बुधवार को पौधरोपण महाभियान 2025 के तहत अपनी विभिन्न आवासीय योजनाओं में 50 हजार 749 पौधों का रोपण किया। मेडा वीसी संजय कुमार मीना और जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने वेदव्यासपुरी आवासीय योजना के क्रांतिधरा पार्क में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेडा के प्रभारी अधिकारी उद्यान निकेता सिंह ने बताया कि गांव कुंडा की अर्बन सीलिंग भूमि, गंगानगर विस्तार योजना की सेंट्रल वर्ज, पेडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट एंड साइकिल ट्रैक, वेदव्यासपुरी में शिव शक्ति वन पार्क में पिलखन, शीशम, सागौन, आंवला, कनेर, जामुन, मोलसरी, गुलमोहर, सिल्वर ओक, पीपल, कंजी, नीम और अमरूद आदि पौधे रोपे गए। इस दौरान मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...