मेरठ, सितम्बर 18 -- मेरठ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को गंगानगर स्थित प्लॉट संख्या पी-3 को भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर आवंटी अजयवीर चौधरी को सौंप दिया। यह जानकारी मेडा के प्रभारी अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज ने दी। बताया कि गांव नंगला शेखू निवासी अजयवीर चौधरी ने मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह से प्लॉट संख्या पी-3 पर कब्जे की शिकायत की थी। बुधवार को मेडा टीम ने पुलिस बल के साथ प्लॉट को कब्जा मुक्त कराकर मूल आवंटी अजयवीर चौधरी को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...