पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी वीरपाल सिंह ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका गांव के समीप ही खेत है। 27 जून को पुलिस के साथ मिलकर राजस्व की टीम ने पक्की तूदाबंदी कर मेड़ डलवा दी थी। आरोप है कि पड़ोस के ही किसान राजेश व लखपत सिंह ने मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिला ली। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट की। किसी से शिकाश्त करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...