गौरीगंज, मई 22 -- भादर। पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर अमयेमाफी निवासी अशोक कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी भूमि की पैमाइस बीते 14 मई को राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में की थी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उसने मेड़ बंधवाया था। आरोप है कि बुधवार को उनके विपक्षी सूरज व सतीश ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया और मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिला लिया। जिसका विरोध करने में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...