बदायूं, नवम्बर 26 -- एक ग्रामीण ने खेत की मेड़ तोड़ने और मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ को काटकर बेच देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी राधे श्याम का कहना है कि उसके और पड़ोसी खेत स्वामी की साझा मेड़ पर यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े थे। आरोप है कि पड़ोसी ने मेड़ तोड़कर पेड़ को चोरी से काट लिया और बेच दिया। पीड़ित ने पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...