पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया करम निवासी मंजीत सिंह ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 5 नवंबर को सुबह आठ बजे जमीन की मेड़ को लेकर गांव के ही कुलबीर सिंह ने उसके साथ गाली गलौज की। जब उसके पुत्र जसविंदर सिंह ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लिए एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...