लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- नौगवां में खेत की मेड़ बांधने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बड़ा भाई सुरजन लाल का पुत्र और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मझगईं थाना क्षेत्र के दौलतापुर के मजरा नौगवां निवासी सुरजन लाल और उसके छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद के बीच खेत की मेड़ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि राजेंद्र प्रसाद ने पहले से ही जमीन के बंटवारे के हिस्से पर पिलर गाड़ रखे थे। इसी बीच शनिवार शाम करीब चार बजे वह फिर से पिलर गाड़ने लगा। इसका सुरजन लाल के बेटे संतोष कुमार ने विरोध किया। विरोध करने पर मामला तूल पकड़ गया और राजेंद्र प्रसाद अपने बेटे श्यामू के साथ आगबबूला हो गया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए संतोष...