शामली, नवम्बर 23 -- खेत पर मेड़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के दो भाई घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव बरनावी में दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में शिवकुमार व उसका भाई शोकेंद्र घायल हो गए। घायलों का आरोप है कि उन पर पंच से हमला किया गया। इस संबंध में घायलों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। वहीं, मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...