गाजीपुर, जुलाई 21 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी फुममती देवी पत्नी विनोद राय ने थाना में तहरीर देकर खेत का मेढ़ काटने पर मना करने पर विपक्षी पर मारने पीटने का आरोप लगाया। पुलिस ने गांव निवासी सुनील राय के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि थाना के आदेश से मेरे और विपक्षी के बीच यह फैसला हुआ कि खेत का बटवारा आधा- आधा बाटकर अपना खेती करना लेकिन विपक्षी सुनिल राय ने खेत का डाढ गलत बांध दिया। मना करने पर पीटमे लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...