बदायूं, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मेड़ काटने का विरोध करने पर मारपीट और बदनीयती से दबोचकर खींचतान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। महिला का कहना है कि उसके खेत में मिर्च की फसल खड़ी है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे वह फसल की रखवाली के लिए खेत पर गई थी। उसी दौरान तीन लोग उसके खेत की मेड़ काट रहे थे। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और बदनीयती से दबोचकर खींचतान करने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...