रामपुर, जुलाई 14 -- रामपुर,संवाददाता। वीर खालसा सेवा समिति के तत्वावधन में रविवार को जिले के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना और विशिष्ट अतिथि हरीश गंगवार रहे। विधायक के हाथों सम्मान पाकर मेधावी बच्चों का चेहरा लिख गया। इस दौरान विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि वीर खालसा सेवा समिति बधाई की पात्र है। जो समय-समय पर सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। हम सदैव समिति के साथ है। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि बच्चों का सम्मान करना उनका हौसला बढ़ाना है। समिति द्वारा समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं जो बधाई के पात्र हैं। समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि वीर खालसा सेवा समिति पिछले 20 वर्षों से टॉपर्स बच्चों को सम्मानित कर रही है। वीर खालसा सेवा समिति के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। 154 बच्चे सम्...