नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर राहगीरों के मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बैग से कीमती सामान भी चुराते थे। आरोपियों के पास से स्कूटी, तमंचा, कारतूस, लूट और चोरी के 10 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की टीम सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सोम बाजार के पास चेकिंग कर रही थी, तभी उधर से स्कूटी सवार तीन व्यक्ति गुजरे। तीनों सेक्टर-49 रेड लाइट की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर तीनों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखते ही तीनों स्कूटी से तेजी से भागे, पर उन्हें थोड़ी ही दूर पर दबोच लिया गया। उनकी जब तलाशी ली गई तो तीनों के प...