नोएडा, मई 31 -- नोएडा। बोटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। शिकायत में सेक्टर-37 के दामोदर अपार्टमेंट निवासी उत्कर्ष कुमार ने बताया कि वह नौ मई की रात करीब 11 बजे बोटेनिकल गॉर्डन मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर जा रहे थे। मेट्रो स्टेशन व कारगिल चौक के बीच किसी परिचित का फोन आ गया। वह फोन पर बात करते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और शिकायतकर्ता का मोबाइल लूट कर फरार हो गया। शिकायतकर्ता जबतक कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो चुके थे। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...