नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता पीतमपुरा इलाके में बने मेट्रो स्टेशनों के नाम में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेजांगला युद्ध के वीर शहीदों के सम्मान में निकली पवित्र रज कलश यात्रा के हैदरपुर पहुंचने पर दी। उन्होंने कहा कि पीतमपुरा इलाके में अलग-अलग लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन बने हुए हैं जिनके नए नाम की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने लोगों को दी।मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि पवित्र रज कलश यात्रा का हैदरपुर पहुंचना अपने आप में एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। यह पवित्र यात्रा पूरे देश को 'राष्ट्र प्रथम' की भावना से जोड़ने वाला एक सशक्त संदेश है। हैदरपुर गाँव की यह धरती स्वयं को धन्य मान रही है कि वीर शहीदों की पवित्र स्मृति यहाँ पहुँची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा औ...