बिजनौर, मई 20 -- मेट्रो रिक्शा पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यापारियों ने सड़क को ठीक करने के धीरे काम पर नाराजगी जताई और अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की है। सोमवार को ग्राम जीतपुर निवासी मौ.दिलशाद पुत्र अमीर हसन अपनी ई-रिक्शा में सामान भरकर जा रहा था। कीचड़ के चलते ई रिक्शा पलट गई और चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि चालक के पैर की हड्डी टूट गई। जानकारी मिलने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद बिश्नोई, नसीम शम्सी, राशिद कुरैशी आदि पहुंचे और उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से बात की। अरविंद बिश्नोई ने बताया कि सड़क ठीक ना होने के कारण प्रतिदिन घटना हो रही है। समस्या का समाधान निकालने तथा ओवर ब्रिज निर्माण तथा सर्विस रोड निर्माण अति शीघ्र पूरा करने की मांग की है। बता दे कि कोतव...