पटना, सितम्बर 26 -- पटना मेट्रो के रेड लाइन पर परिचालन शुरू करने से पहले आखिरी ट्रायल 29 सितंबर को किया जाएगा। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग टीम के साथ मेट्रो रैक का आखिरी बार ट्रायल करने के साथ ही विभिन्न स्टेशनों और मेट्रो लाइन का निरीक्षण करेंगे। सीएमआरएस से मंजूरी मिलने के बाद ही यात्रियों के लिए मेट्रो की सवारी शुरू की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएमआरएस निरीक्षण में सभी चीज सही पाई गई तो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन संभव है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण का कार्य पूरा होने के तुरंत बाद मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा। 16 सितंबर को भी सीएमआरएस की ओर से निरीक्षण कर पटना और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने रोलिंग ...