नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो का संचालन कर रही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) में मंगलवार को 38 कर्मचारियों की पदोन्नत किया गया। पिछले एक महीने में 432 कर्मचारियों को प्रोन्नत किया जा चुका है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम ने कर्मचारियों से कहा कि लोगों से जुड़ी सेवाओं को बेहतर तरीके से करें। एनमआरसी में वर्ष 2018-19 में 470 कर्मचारियों की नियुक्ति दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के माध्यम से की गई थी। एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह निर्णय एनएमआरसी की पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...