देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाई लोग माफ करना आज मैं करने जा रहा हूं...युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मेटा ने तत्काल पुलिस को अलर्ट किया तो 12 मिनट में भलुअनी पुलिस मौके पर पहुंच गई और संबंधित युवक की जान बचा ली। पुलिस की तत्परता से जान बचने के बाद युवक के परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक सोशल मीडिया पर आत्म हत्या जैसा मैसेज लिख दिया। मेटा की तरफ से इसकी जानकारी तत्काल पुलिस विभाग को दी गई। संबंधित का लोकेशन पुलिस ने ट्रेस किया तो भलुअनी थाना क्षेत्र में मिला। इसके बाद चंद मिनट में पुलिस उसके घर पहुंच गई और परिजनों से बातचीत की। जिसके बाद परिजनों ने युवक के कमरे में होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस फाटक तोड़ अंदर प्रवेश हुई तो युवक गमच्छा से फंदा लगाने का प्रया...