कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही संडे क्रिकेट लीग में तीन मुकाबले खेले गए। पीएसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में डैम चार्जर्स ने 23.3 ओवर में 108 रन बनाए। टीम की ओर से डॉ. शुभम ने 35 रन व विशाल ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में राहुल सेठ व मुदित ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में मेटाडोर फोम ने 8.4 ओवर में एक विकेट पर 111 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीता। टीम की ओर से रोहित गुप्ता ने 60 रन व सौरभ सिंह ने 49 रन बनाए। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 27.1 ओवर में 133 रन बनाए। टीम की ओर से हरजीत सिंह ने 33 रन व कामरेंद्र ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष गौड़ ने पांच और शैलेंद्र शुक्ला ने तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में खेलने उतरी पटेल प्रापर्टीज ने 19....