अल्मोड़ा, दिसम्बर 8 -- अल्मोड़ा। गुलदार प्रभावित मटेला गांव में वन विभाग के कर्मचारियों ने गश्त की। लोगों से अलर्ट रहने की अपील की। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से लोग भयभीत हैं। इससे वन विभाग भी अलर्ट है। विभाग ने ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव के सुझाव दिए। साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी रखने को कहा। यहां रेंजर एमआर आर्या, वन दरोगा अमित सिंह, भाष्कर नाथ, सतेंद्र नेगी, श्रमिक मनोज व नीरज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...