गंगापार, अगस्त 12 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा तहसील अंतर्गत कनिगड़ा गांव के भेलपुर मजरे (राजस्व गांव) में चकमार्ग संख्या 86 पर अवैध दीवार हटाकर गांव का एकमात्र रास्ता 20 साल बाद खुल गया। वर्ष 2005 से उक्त गांव के हरिश्चंद्र सिंह ने अतिक्रमण हटाने की लड़ाई शुरू की थी, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पूरी हुई। राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को बुलडोजर से दीवार तोड़कर अवरुद्ध मार्ग खाली कराया। इस दौरान अतिक्रमणकर्ता और उसकी पत्नी के विरोध करने और बुलडोजर के सामने लेट जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह मेजा तहसील अंतर्गत बरवा गांव में मदन मिश्र की शिकायत पर राजस्व टीम ने चकमार्ग संख्या 344 पर गड़े हैंडपंप को उखड़वाकर अवरुद्ध मार्ग खाली कराया। वहीं राजस्व टीम ने अकोढ़ा गांव में सतीश कुमार पांडेय की शिकायत पर ...