गंगापार, अप्रैल 25 -- अज्ञात कारणों से देवहटा गांव की पाल बस्ती में सुबह 11 बजे के लगभग आग लग गई। छप्पर व मकान से धुआं व आग को शोला उठता देख लोग चीख पुकार करने लगे। शोर सुन घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, पास के खेत में भरे पानी लाकर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू कर लिया। इस घटना में भुक्तभोगी परिवार को काफी नुकसान पहुंचा। अनाज सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर अग्निशमन प्रभारी सियासरण सिंह की अगुवाई में अग्निशमन दस्ता पहुंच जल रही उपली की आग को बुझा ली। देवहटा गांव के अमर बहादुर पाल किसान हैं। सुबह ग्यारह बजे के लगभग उनके घर के सामने रहा छप्पर धूं-धूंकर जलने लगा। छप्पर जलता देख लोग चीख पुकार करते हुए घटना स्थल की ओर पहुंच गए, लेकिन लोगों के पहुंचने तक छप्पर की आग अमर बहादुर के सीटनुमा मकान तक पहु...