गंगापार, जुलाई 13 -- मारपीट की घटना में शामिल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ न्यायालय भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बिजौरा के फुलही गांव में हड़कम्प की स्थिति रही। फुलही गांव का शोभनाथ मालवा पुत्र गामा लाल का वर्ष भर पहले पड़ोसी से विवाद हो गया था, इस घटना में शोभनाथ अन्य परिवारीजनों के साथ पड़ोसी के घर चढ़ हमला कर दिया था, मारपीट की इस घटना में कई को चोटे आई थी। मामला न्यायालय में चल रहा था, समय पर उपस्थित न होने पर न्यायालय ने शोभनाथ के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था, न्यायालय का वारंट मिलती है, पुलिस चौकी सिरसा के उप निरीक्षक सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंच पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...