गंगापार, अगस्त 31 -- मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास निवासी चंद्रजीत यादव का बेटा आर्यन यादव उर्फ सानू 20 अगस्त से लापता है अब तक घर नहीं लौटा है। जानकारी के अनुसार आर्यन 20 अगस्त की सुबह नैनी स्थित यूनाइटेड कॉलेज फार्म लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी और परिचित स्थानों पर लगातार एक हफ्ते तक खोजबीन की,लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन आखिरकार मेजा थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आर्यन को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है। घटना से पूरे परिवार मोहल्ले में चिंता का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...