गंगापार, नवम्बर 30 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल कुछ बीएलओ के साथ कार्य में जुटे रहे। एसडीएम ने बताया कि कहा कि जहां भी बीएलओ को इस कार्य को करने में दिक्कत आ रही है, वह सुपरवाइजर सहित अन्य को भेजकर पपत्र को अपलोड करवा रहे हैं। अब तक 50 फीसदी से उपर प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। बताया कि एसआईआर का शत प्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए कुछ बीएलओ ने शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। जिसमें बूथ संख्या 14 जड़ावती देवी, बूथ संख्या 74 मीना कुशवाहा, 102 सुरेन्द्र कुमार, 128 राकेश कुमार, 152 रंजना, 164 इन्द्रजीत, 167 राजकुमार, 189 राधा देवी, 201 उर्मिला देवी, 202 जिलेदार, 209 सबनम, 213 कुशल कुमार, 217 रवीन्द्र कुमार, 275 प्रमोद कुमार, 284 श्रवण कुमार, 299 हरेन्द्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.